बरेली में बाइक चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक युवक को दरोगा ने बेरहमी से पीटा। दरोगा ने शिकायत सुनने के बजाय उसकी जाति पूछी। जाति सुनते ही दरोगा भड़क उठा। युवक के बाल पकड़ लिए और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। 2 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि युवक लगातार अपनी बाइक चोरी की बात दोहराता रहा, लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनी। इस दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी दरोगा को रोकने या युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। यह घटना बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दरोगा ठाकुर बिरादरी के हैं, जबकि जिसकी बाइक चोरी हुई, वो लोधी बिरादरी का है। आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। थप्पड़ मारने की तस्वीरें… गांव के पास मेले में चोरी हुई बाइक
पीड़ित की पहचान शिशुपाल के रूप हो हुई और वह संग्रामपुर गांव का रहने वाला है। गुरुवार सुबह गांव से करीब 1 किमी दूरी पर नवीगंज में लगने वाले मेले में शिशुपाल गया था, जहां पर उसने अपनी खड़ी करके सामान की खरीददारी करने लगा। इस बीच करीब 10 बजे उसकी बाइक चोरी हो गई। दोपहर करीब 1 बजे शिशुपाल अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाने 70 किलोमीटर दूर सिरौली थाने पहुंचा। पीड़ित ने दरोगा से अपनी शिकायत बताने का प्रयास किया, लेकिन दरोगा ने बीच में ही उसकी जाति और नाम पूछा। जैसे युवक ने जाति और नाम बताया, फिर क्या दरोगा गुस्से में आ गए और युवक को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। मेरी बाइक चोरी हो गई है, आप क्यों मार रहे हैं
2 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दरोगा पहले युवक से उसकी जाति पूछता है। जैसे ही युवक अपना नाम और जाति बताता है, दरोगा गुस्से में आ जाते हैं और बिना उसकी बात सुने मारपीट शुरू कर देते हैं। वीडियो में शिशुपाल बार-बार कहता दिख रहा है- साहब, मेरी बाइक चोरी हो गई है। मैं शिकायत करने आया हूं और आप मेरी ही पिटाई कर रहे हैं। लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनी। किसी पुलिस वाले ने बचाने की कोशिश नहीं की
दरोगा का नाम सतेंद्र सिंह है और वह सिरौली थाना में तैनात हैं। इस मामले में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने कहा- सिरौली में तैनात उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और गलत व्यवहार करते दिखे। मामला संज्ञान में आते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है। हर पीड़ित का सम्मान होना चाहिए
एसपी साउथ ने आगे कहा- थाने में आने वाले हर पीड़ित का पुलिस को सम्मान करना चाहिए। उसे बैठाकर उसकी बात सुनी जानी चाहिए और समस्या का समाधान होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ———————————————–
ये भी खबर पढ़ें:
भेड़िया मां की गोद से बच्ची को छीनकर खा गया:सिर की सिर्फ हड्डी मिली, बहराइच में 48 घंटे में दूसरा शिकार यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िया फिर लौट आया है। मां की गोद से 3 महीने की बच्ची को खींच ले गया। मां चिल्लाई तो पिता भेड़िए के पीछे दौड़ा, लेकिन अंधेरे में भेड़िया भाग गया। 3 घंटे बाद घर से करीब 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला। भेड़िया पूरा शरीर खा गया था। सिर्फ गेंद के बराबर सिर की हड्डी मिली। हाथ-पैर और धड़ गायब थे। बगल में ब्रेसलेट (कड़ा) पड़ा था, जिससे बच्ची की पहचान हुई। बच्ची का सिर देखकर मां-पिता बेसुध हो गए। पढ़िए पूरी खबर…
बरेली में दरोगा ने जाति पूछकर युवक को पीटा, VIDEO:बाल खींचे, थप्पड़ जड़े; फूट-फूटकर रोया तो बोले- भाग जा यहां से…सस्पेंड
