बक्सर में बसपा नेता का दावा:पुरानी योजनाओं को नया बताकर जनता को गुमराह कर रही सरकार, शिक्षक नियुक्ति में भी धोखा

बक्सर में बसपा नेता का दावा:पुरानी योजनाओं को नया बताकर जनता को गुमराह कर रही सरकार, शिक्षक नियुक्ति में भी धोखा
Share Now

बक्सर में BSP के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, जैसे – जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। सरकार और स्थानीय विधायक अधूरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलांयास कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। “जो शिक्षक पहले से कार्यरत थे, उन्हीं को दोबारा BPSC से नियुक्ति दी गई ” आगे उन्होंने आरोप लगाया कि, सरकार उन्हीं योजनाओं का दोबारा उद्घाटन कर रही है, जो पहले ही पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली को लेकर सरकार ने जो दावा किया, वह भी भ्रम फैलाने वाला है। “जो शिक्षक पहले से कार्यरत थे, उन्हीं को दोबारा BPSC से नियुक्ति दी गई,” बसपा नेता ने शिक्षा को मुख्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि, जब जनता शिक्षित होगी, तभी असली समझ विकसित होगी। “हम बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हैं। उन्होंने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है,” उन्होंने दोहराया। बक्सर कर रहा नए नेतृत्व की मांग उन्होंने दावा किया कि, इस बार बक्सर की जनता आर-पार के मूड में है। जातिगत समीकरण को दरकिनार कर सर्वजन अब बसपा के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि, बक्सर एक नए नेतृत्व की मांग कर रहा है, और इस बार जनता बदलाव लाएगी। सनातन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, सनातन शब्द की उत्पत्ति भगवान बुद्ध ने की थी, न कि किसी और ने। उन्होंने जनता से अपील की, कि भ्रम में न रहें और सनातन के असल अर्थ को समझें। उन्होंने 11 सितंबर को किला मैदान में होने वाले बसपा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिया, जहां बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद मुख्य अतिथि होंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *