बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग:ब्रेक बेंडिंग से बोगी के नीचे से निकला धुआं, यात्रियों के बीच मची अफरातफरी

बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग:ब्रेक बेंडिंग से बोगी के नीचे से निकला धुआं, यात्रियों के बीच मची अफरातफरी
Share Now

बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पहिए में सोमवार को आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। नई दिल्ली-हावड़ा मेन रेलखंड पर जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच काशी टांड हॉल्ट के पास यह घटना हुई। धुएं को देखकर यात्री घबरा गए ट्रेन की इंजन से तीसरी बोगी के नीचे धुआं उठने लगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, 8184 डाउन ट्रेन के ब्रेक बेंडिंग से आग लगी। धुएं को देखकर यात्री घबरा गए। ट्रेन के रुकते ही यात्री तेजी से नीचे उतरने लगे और गाड़ी से दूर भागने लगे। धुएं को देखकर यात्री घबरा गए घटना की सूचना के बाद रेल कर्मचारियों ने फायर सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। यात्री अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। इधर, आसनसोल रेलमंडल में पीआरओ बिपलव बाउरी ने बताया की ब्रेक बेंडिंग से घटना घटी हैं, इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं, ट्रेन थोड़ी देर रोकी गई थी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *