बक्सर-चौसा के किसान करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव:भूमि अधिग्रहण में 2014 की दर पर मुआवजे की मांग, आंदोलन की चेतावनी

बक्सर-चौसा के किसान करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव:भूमि अधिग्रहण में 2014 की दर पर मुआवजे की मांग, आंदोलन की चेतावनी
Share Now

भूमि अधिग्रहण में मुआवजा दर को लेकर चौसा और बक्सर क्षेत्र के किसान पटना में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। प्रभावित किसान-खेतीहर मजदूर मोर्चा, चौसा के बैनर तले सैकड़ों किसान रविवार को पटना की ओर रवाना हुए। 2014 की दर पर मुआवजे का विरोध मोर्चा अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने कहा कि 319A, NHAI और भारतमाला परियोजना में किसानों को 2014 की दर से मुआवजा दिया जा रहा है। जबकि आज की 2025 की वर्तमान दर के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों की प्रमुख मांगें आंदोलन की चेतावनी मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा।बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह भी 25 अगस्त को होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसानों का कहना है कि मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *