बक्सर की आदर्श गौशाला में जन्माष्टमी समारोह:एसडीएम ने की गौ पूजा और कृष्ण आराधना, बाल गोपाल की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

बक्सर की आदर्श गौशाला में जन्माष्टमी समारोह:एसडीएम ने की गौ पूजा और कृष्ण आराधना, बाल गोपाल की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
Share Now

बक्सर। श्री आदर्श गौशाला में शनिवार की रात जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गौशाला परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। बाल गोपाल की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर बक्सर सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में गौ पूजन और श्रीकृष्ण की आराधना की। उन्होंने कहा— “गौ माता का पूजन ही श्रीकृष्ण की सच्ची आराधना है।” गौशाला बक्सर की पहचान गौशाला समिति के सचिव अनिल मानसिंहका ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का आयोजन पूरे उत्साह के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि गौशाला न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि यह बक्सर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान भी है। धरोहर और सांस्कृतिक केंद्र रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी ने कहा कि आदर्श गौशाला बक्सर की धरोहर है। यहां न सिर्फ गौ सेवा की जाती है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी लगातार होते रहते हैं। कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, अजय मानसिंहका, सौरभ तिवारी, नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह, अनुराग पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय और ओम जी यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने बाल गोपाल की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आस्था और संस्कृति का संगम श्री आदर्श गौशाला वर्षों से गौ संरक्षण और सेवा का आदर्श मॉडल रही है। यहां सैकड़ों गायों की सेवा की जाती है। जन्माष्टमी का यह आयोजन आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम बना। श्रद्धालुओं ने न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण किया बल्कि गौ सेवा और भारतीय संस्कृति से जुड़ने का संकल्प भी लिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *