फरीदाबाद में AC फटा, दंपती-बेटी की मौत:बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर टूटे; आग का धुआं घर में घुसने से दम घुटा

फरीदाबाद में AC फटा, दंपती-बेटी की मौत:बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर टूटे; आग का धुआं घर में घुसने से दम घुटा
Share Now

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को 4 मंजिला बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर AC का कंप्रेसर फट गया। इससे आग लग गई। इसका धुआं दूसरे फ्लोर में घुस गया। इसके कारण यहां रह रहे दंपती और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। परिवार ने बचने के लिए छत पर जाने की कोशिश की थी, लेकिन गेट बंद होने से वह छत पर नहीं जा पाए। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन इसके पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने श‌वों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामला ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सुबह 3 बजे सामने सामने आया। परिवार पिछले 5 साल से इस बिल्डिंग में रहा था। मृतक व्यक्ति स्टॉक ट्रेडिंग का काम करता था। घर में आग लगने और धुआं उठने की 2 PHOTOS… अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… जिस फ्लोर पर आग लगी, वहां रह रही महिला की अहम बातें… 5 साल से रह रहा था परिवार, बेटा देहरादून पढ़ता है
सचिन कपूर पिछले 5 साल से परिवार के साथ ग्रीनफील्ड कॉलोनी के हाउस नंबर 787 डी ब्लॉक में रेंट पर रहते थे। वह घर से ही स्टॉक ट्रेडिंग का काम करते थे। उन्होंने तीसरी मंजिल पर ऑफिस बनाया हुआ है। सचिन की बेटी सुजान शिव नाडर स्कूल सेक्टर 82 में पढ़ती थी। वहीं बेटा आर्यन देहरादून में पढ़ाई करता है। बाढ़ और बारिश से वहां पर हालत खराब होने की वजह से वह परिवार के साथ रह रहा था। —————– AC ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 7 गलतियों से एसी में हो सकता है ब्लास्ट, बरतें 10 जरूरी सावधानियां एसी से जुड़ी लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए अगर आपके घर या ऑफिस में एसी लगा है तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *