मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार को स्थानीय लोगों ने भव्य विदाई दी। थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उनकी विदाई समारोह में शिरकत की। विदाई समारोह में उनकी थार गाड़ी को फूल मालाओं से सजाया गया। समारोह में गाजे-बाजे की धुन पर लोगों ने उनको विदा किया। ललन कुमार ने अपने कार्यकाल में निष्पक्ष रूप से काम किया। उन्होंने कभी भी किसी के दबाव में आकर निर्णय नहीं लिया। विदाई समारोह में सभी जाति और धर्म के लोग शामिल हुए। लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र, फूल माला, बुके और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर ललन कुमार ने कहा कि यहां के लोगों की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी। रजला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और शिक्षक विनय कुमार समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार की भावुक विदाई:फूलों से सजी थार और गाजे-बाजे के साथ विदा किया गया, समारोह में ग्रामीण शामिल हुए
