प्रयागराज में कॉलेज के अंदर कक्षा- 12 के छात्र की हत्या कर दी गई। उसके 2 क्लासमेट ने चाकू से सीने और गले पर हमला किया। छात्र को घायल हालत में पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय उसका भाई भी वहां मौजूद था। उसी के सामने हत्या की गई। मर्डर के बाद वह अपने भाई की लाश को गोद में लेकर रोता रहा। छात्र के दादा ने कॉलेज के एक टीचर पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। वारदात करछना थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज की है। 2 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला
यमुनानगर के गढ़वा कला में रहने वाले अमित पांडेय किसान हैं। उनके दो बेटे अवनीश पांडेय और दिग्विजय पांडेय थे। अवनीश (19) इंदिरा गांधी स्मारक कॉलेज में कक्षा- 12 में पढ़ता था। दिग्विजय भी उसी स्कूल में 10वीं का छात्र है। बुधवार सुबह 11 बजे अवनीश इंटरवल होने पर सीढ़ियों से उतर रहा था। इसी दौरान उसके क्लासमेट अभिषेक सोनी और अभय पाठक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवनीश को प्राथमिक हेल्थ केंद्र ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हमला करने वाले छात्र माही पीढ़ी थाना करछना के रहने वाले हैं। वारदात के बाद दिग्विजय सबसे पहले अपने भाई के पास पहुंचा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिग्विजय अपने बड़े भाई अवनीश की लाश को गोद में लेकर बैठा है। सीने और गले पर किया हमला
छोटे भाई दिग्विजय पांडेय ने बताया- मेरे भाई पर अभिषेक और अभय ने 2 बार हमला किया। पहला वार उसके सीने के पास से होते हुए शर्ट फाड़ कर निकल गया। दूसरा हमला उसके गले पर किया, जिससे चाकू उसके गले में धस गया। इससे भाई की मौत पर ही मौत हो गई। 4 दिन पहले कॉलेज के एक टीचर अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाते है। उनसे मेरे भाई अवनीश की हाथापाई हुई थी। इस पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। दादा बोले- टीचर ने हत्या करवाई
दादा त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया- मेरे नाती की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। कॉलेज में 4 दिन पहले पप्पू मिश्रा नाम के टीचर को मेरे बच्चे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर थप्पड़ मार दिया था। इसी वजह से उन्होंने अभिषेक सोनी और अभय पाठक के साथ मिलकर अवनीश की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस टीचर को उनके बच्चे ने थप्पड़ मारा था, उसके एक रिश्तेदार का घर उनके घर के पड़ोस में है। उससे हमारा जमीन-जायदाद का झगड़ा चलता है। ACP करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया- आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एक छात्र को चाकू लगने की सूचना मिली थी। छात्र को घायल अवस्था में सीएचसी करछना लाया गया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर किया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना उसी की कक्षा के छात्रों ने की है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया- छात्रों के बीच विवाद हुआ, जिसमें छात्र की मौत हुई। इस पूरे मामले में कौंधियारा के 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के घरवालों से भी जानकारी ली गई है। पता चला है कि पुरानी रंजिश को लेकर ये वारदात की गई। आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला साफ हो सकेगा कि मर्डर क्यों किया गया? ——————- ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज में भाजपा नेता के हत्यारोपी का सरेंडर:वकील बनकर सीधे कोर्ट में पहुंचा, पत्नी से अफेयर पर किया था मर्डर
प्रयागराज में भाजपा नेता रणधीर यादव की हत्या का मुख्य आरोपी डॉ. उदय यादव ने जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बुधवार दोपहर वह वकील की ड्रेस में कोर्ट पहुंचा। सिर पर टोपी लगाई थी। यहां उसके वकील ने पहले से तैयारी कर रखी थी। पढ़ें पूरी खबर….
प्रयागराज में कॉलेज के अंदर छात्र की हत्या:क्लासमेट ने सीने-गले में मारे चाकू; छोटा भाई लाश गोद में लेकर रोता रहा
