पे रिवीजन के अनुसार नहीं मिल रही पेंशन:रिटायर्ड विवि शिक्षकों ने कहा- जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

पे रिवीजन के अनुसार नहीं मिल रही पेंशन:रिटायर्ड विवि शिक्षकों ने कहा- जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
Share Now

एजुकेशन रिपोर्टर|रांची फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) जेएन प्रसाद ने की। इसमें सर्वसम्मति से यह मुद्दा उठाया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को अब तक वेतन पुनरीक्षण (पे रिवीजन) के अनुरूप पेंशन लाभ नहीं दिया गया है। विशेषकर वर्ष 2016 से लंबित वेतनमान के आधार पर पेंशन संशोधन की मांग की गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बार-बार सरकार से अनुरोध करने के बावजूद पेंशनधारियों की समस्याएं यथावत बनी हई हैं। इससे रिटायर्ड विवि शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि 6वें वेतनमान के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। वहीं 7वें वेतनमान के अनुरूप पेंशन निर्धारण नहीं किया गया। वर्ष 2016 से लंबित पेंशन संशोधन के कारण शिक्षकों को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। सरकार से मांग की कि 1.1.2016 से प्रभावी पेंशन पुनरीक्षण की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए और सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में महासचिव डॉ. हरि ओम पांडेय, सचिव डॉ. राम अक्षय तिवारी, प्रवक्ता प्रो. (डॉ.) बी.एन. त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *