पूर्व सांसद अनवारुल हक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि:शिवहर में राजद नेता नवनीत कुमार झा बोले-गरीबों और दलितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे

पूर्व सांसद अनवारुल हक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि:शिवहर में राजद नेता नवनीत कुमार झा बोले-गरीबों और दलितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे
Share Now

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा के नेतृत्व में पूर्व सांसद मोहम्मद अनवारुल हक की पुण्यतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके अनुयायियों और कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन और सेवाओं को याद किया। नवनीत कुमार झा ने बताया कि अनवारुल हक ने अपनी राजनीतिक यात्रा ग्राम पंचायत से शुरू कर कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर देश की सर्वोच्च संसद तक का रास्ता बनाया। वे हमेशा कमजोर, दलित और गरीब समुदायों के कल्याण के लिए समर्पित रहे। 1980 में पहले बने विधायक 1944 में गडहिया गांव में जन्मे अनवारुल हक ने अपने पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारियां संभालते हुए सीतामढ़ी में जनरल मशीनरी स्टोर की दुकान चलाना शुरू किया। राजनीतिक दिग्गजों जैसे स्वर्गीय हरि किशोर सिंह और स्वर्गीय रघुनाथ झा के मार्गदर्शन में वे धीरे-धीरे राजनीति में सक्रिय हुए। पंचायत स्तर पर उन्होंने कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष और सरपंच के पदों पर काम किया। इसके बाद वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 1980 में सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। बाद में वे अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख नेता के रूप में उभरे और 1999 में सांसद चुने गए। पुण्यतिथि कार्यक्रम में डॉ. नौशाद आलम, राजद जिला अध्यक्ष ऋषि पटेल, हेमंत यादव, ग्यारंजन यादव, सरफुद्दीन आलम, दीपू भाई पटेल, रंजीत कुमार, आफताब आलम, गुलाब कुमार, जमीर अख्तर, पप्पू जी, अभिमन्यु कुमार मिश्रा, मासूम राजा समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *