धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कल 27 अगस्त को कोर्ट फैसला सुनाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। वर्ष 2017 में नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला पिछले आठ साल से अदालत में विचाराधीन है। इस हत्याकांड ने धनबाद और झारखंड की राजनीति में हलचल मचा रखी है। पुलिस लाइन और धनबाद थाना से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। पुलिस लाइन और धनबाद थाना से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। कोर्ट परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। केवल केस से जुड़े पक्षकार और उनके अधिवक्ताओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी। आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामला, फैसला 27 को:कोर्ट परिसर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, केवल केस से जुड़े लोगों को मिलेगी एंट्री
