पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 कारोबारी दोस्तों समेत 3 की मौत:अमेठी में ब्रेजा कार-ट्रक में टक्कर, पिचककर आधी रह गई; 2 घंटे फंसे रहे

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 कारोबारी दोस्तों समेत 3 की मौत:अमेठी में ब्रेजा कार-ट्रक में टक्कर, पिचककर आधी रह गई; 2 घंटे फंसे रहे
Share Now

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो कारोबारी दोस्तों और ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों आजमगढ़ से लखनऊ लौट रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे कैंटीन पर खाना खाने के लिए कार को मोड़ रहे थे, तभी दूसरी ओर से जा रहा ट्रक सामने आ गया। ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया और कार ट्रक से साइड में जा भिड़ी। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 60.1 किमी पॉइंट पर हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। देखा तो तीनों के शव कार में फंसे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं निकले। इसके बाद पुलिस ने क्रेन से कार को खिंचवाया। फिर दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। करीब 2 घंटे तक शव फंसे रहे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पिचक कर आधी रह गई। एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन उससे किसी की जान नहीं बच पाई। मरने वालों में से दो युवक कानपुर और एक लखनऊ का रहने वाला था। हादसे की 4 तस्वीरें देखें… कांट्रैक्ट साइट देखने आजमगढ़ गए थे मृतकों की पहचान कानपुर के बर्रा निवासी अर्पित विश्वकर्मा (32), विनय दुबे (32) और लखनऊ के पराग डेयरी निवासी विमल पांडेय (40) के रूप में हुई है। विनय दुबे एक ठेका कंपनी चलाते थे। वे अलग-अलग शहरों में लगने वाली प्रदर्शनियों में कैनोपी और साइड वॉल बनाने का ठेका लेते थे। विमल पांडेय उनके पुराने दोस्त और बिजनेस पार्टनर थे।। दोनों को आजमगढ़ में एक प्रदर्शनी का ठेका मिला था। मंगलवार को ड्राइवर अर्पित विश्वकर्मा को लेकर ब्रेजा कार से साइट देखने आजमगढ़ गए थे। देर रात लखनऊ लौट रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे तीनों अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के 60.1 किमी पॉइंट पर पहुंचे। कैंटीन कट के पास चाय पीने के लिए कार को रोड की दूसरी तरफ मोड़ रहे थे। इसी दौरान दूसरी साइड से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक अचानक आ गया। कार ड्राइवर ट्रक संभाल नहीं पाया और ट्रक में टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रही। क्रेन बुलाई गई। क्रेन की मदद से पहले कार को ट्रक के नीचे से निकाला गया। आधार कार्ड से तीनों की पहचान हुई इसके बाद गेट को तोड़कर तीनों के शव बाहर निकाले जा सके। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को रोड की साइड में करवाया। तीनों को शुकुल बाजार सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों की जेब में मिलने आधार कार्ड से शवों की शिनाख्त हुई। थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि हादसा कैंटीन कट पर हुआ। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रोड से हटवाकर ट्रैफिक सामान्य करा दिया गया है। गायत्री मंदिर संस्थान के उपाध्यक्ष भी थे विनय बुधवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया- विनय दुबे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। बड़ा भाई अजय और छोटा भाई अभय भी व्यापार करते हैं। उनकी शादी 2010 में हुई थी। विनय की माैत की खबर सुनकर पिता रामकिशोर दुबे, मां शकुंतला दुबे, पत्नी आकांक्षा और 8 साल के बेटे सूर्यांश का रो-रोकर बुरा हाल है। विनय कानपुर में गायत्री मंदिर संस्थान के उपाध्यक्ष भी थे। वहीं उनके दोस्त विमल पांडे का बेटा हर्षित (20) भी पिता का शव लेने कानपुर से अमेठी पहुंचा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हादसे को लेकर शोक जताया है। ——————————————- ये खबर भी पढ़ें… हॉस्पिटल में बेहोश BSC छात्रा का न्यूड VIDEO बनाया:वार्ड बॉय ने बैडटच भी किया; गोरखपुर में घरवालों ने पकड़ा, लड़की लखनऊ रेफर गोरखपुर के एक हॉस्पिटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेहोश पड़ी बीएससी की छात्रा से वार्ड बॉय ने बैड टच किया। फिर लड़की न्यूड वीडियो भी बनाया। युवती के शरीर का निचला हिस्सा सुन्न पड़ा था। उसका एमआरआई होना था। लड़की के परिजनों ने बताया, 31 अगस्त की सुबह वार्ड बॉय पीड़ित के पास गया। कमर के नीचे के कपड़े को हटाया और वीडियो बनाने लगा। उसने बैड टच भी किया। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *