पूर्णिया में सगी बहन की गोली मारकर हत्या:मर्डर के बाद घर से भागा आरोपी भाई, खुद के दोस्त से था अफेयर

पूर्णिया में सगी बहन की गोली मारकर हत्या:मर्डर के बाद घर से भागा आरोपी भाई, खुद के दोस्त से था अफेयर
Share Now

पूर्णिया में सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती को 2 गोली मारी गई थी, जिसमें से एक सीने में लगी थी। मृतका की पहचान छोटी कुमारी केसरी (27) के रूप में हुई है। जिसका अफेयर आरोपी भाई विक्रम (30) के दोस्त से चल रहा था। भाई उसे समझा रहा था, लेकिन बहन अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद भाई गुस्से में उसकी हत्या कर दी। वारदात के वक्त मां किचन में खाना बना रही थी। छोटी अपने कमरे में अकेली थी। घर में पिस्टल रखा था, उसी से विक्रम ने अपनी बहन को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मां कमरे में पहुंची तो देखा बेटी खून से लथपथ पड़ी है। भाई खिड़की से कूदकर फरार हो गया। छोटी को GMCH पूर्णिया ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी बाजार की है। ढाई साल से चल रहा था अफेयर छोटी सुधीर केसरी की बेटी है और 4 बहनों में सबसे छोटी है। पिता ने कहा कि छोटी ग्रेजुएशन की छात्रा है। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बेटी का एक लड़के के अफेयर हो गया। पिछले ढाई साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। अफेयर में लड़की दो बार घर से भाग चुकी थी। इसी कारण भाई नाराज चल रहा था। मां ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन छोटी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी। छोटी कमरे में अकेली थी, इसी दौरान विक्रम ने छोटी पर गोली चला दी। पिता समोसे लाने गए थे वारदात के समय पिता बाजार से समोसे लेने गए थे। समोसे लेकर लौटने पर बेटी को नाजुक हालत में पाया। इसके बाद पिता छोटे बेटे के साथ बेटी को लेकर पूर्णिया GMCH पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी थाने के पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *