पूर्णिया में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल:10 थानों को नए थानेदार मिले, 3 टीओपी के प्रभारी बदले; 5 इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

पूर्णिया में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल:10 थानों को नए थानेदार मिले, 3 टीओपी के प्रभारी बदले; 5 इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
Share Now

पूर्णिया में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस महकमे में तबादला हुआ है। जिले के 10 थानों और 3 टीओपी में नए थानेदारों और प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इस तबादले में 5 इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ये फेरबदल एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर किए गए हैं। एसपी स्वीटी सहरावत ने सभी थानाध्यक्षों और प्रभारियों को 24 घंटे के भीतर चार्ज लेने को कहा गया है। इस फेरबदल में अनुभवी ऑफिसर्स को तबज्जों दी गई है, ताकि आगामी चुनावों के समय वे अपने अनुभव और दक्षता से लॉ एंड ऑर्डर बनाए रख सकें। शबाना आजमी को महिला थाना की सौंपी जिम्मेदारी फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शाबाना आजमी को सबसे अहम जिम्मेदारी मिली है। इनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए इन्हें महिला थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। रूपौली थाना में बहाल अजय कुमार अजनबी को अब भवानीपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस केंद्र के एसआई मुन्ना कुमार पटेल को के.नगर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अनुपम राज को चंपानगर थाने का प्रभारी बनाया गया है। सदर थाना के एसआई मनीष कुमार को मोहनपुर थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस केंद्र के एसआई अमर कुमार को श्रीनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। मरंगा बियाडा ओपी के प्रभारी शिशुपाल को रघुवंशनगर और अमौर के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार को अनगढ़ थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। पूर्णिया सिटी टीओपी प्रभारी राम लाल भारती को बलिया थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस केंद्र की राजनंदनी सिन्हा को फणीश्वर नाथ टीओपी का प्रभारी बनाया थानों के साथ ही तीन अहम टीओपी में भी नए प्रभारी तैनात किए गए हैं। पुलिस केंद्र की राजनंदनी सिन्हा को फणीश्वर नाथ टीओपी का प्रभारी बनाया गया है। पंकज प्रताप को कटिहार मोड़ टीओपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुमारी अनुष्का रानी को रूपेश्वरी ओपी का प्रभारी बनाया गया है। एसआई सुरेंद्र कुमार विश्वास को पुलिस कार्यालय के विदेशी शाखा के साथ ही कई दूसरे विभागों चुनाव कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर शाखा और सैनिक हेल्प डेस्क का प्रभार सौंपा गया है। पुलिस अधिकारियों के इस बड़े तबादले में 5 एसआई को भी शामिल किया गया है। पुलिस निरीक्षक अमजद अली को अमौर के अंचल पुलिस निरीक्षक का प्रभार दिया गया है। पुलिस केंद्र के निरीक्षक गुलाम सरवर और हरिशंकर मिश्रा को के.हाट और रुपौली थाने का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है। राजेश कुमार गुप्ता को पूर्णिया के साइबर थाना और सत्य नारायण राय को मानव तस्करी विरोधी इकाई की जिम्मेदारी दी गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *