जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी, खोए हुये मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस करीब पौने तीन लाख कीमत के 11 मोबाइल फोन रिकवर किए। ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए फोन में से 04 मोबाईल स्वामी अधिक दूर होने के कारण अपना फोन लेने हरिद्वार नहीं आ पा रहे थे।
पुलिस द्वारा चारों मोबाइल को कोरियर सर्विस के माध्यम से मोबाईल स्वामियों के पते पर भेजा गया, जबिि अन्य मोबाइल भौतिक रुप से उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिए गए। अपने खोए हुये मोबाइल फोन वापस मिलने पर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।