पुपरी में गांजा तस्करी का मामला:SSB ने भिट्ठामोर सीमा पर तस्कर को किया गिरफ्तार

पुपरी में गांजा तस्करी का मामला:SSB ने भिट्ठामोर सीमा पर तस्कर को किया गिरफ्तार
Share Now

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार के रात 9 बजे भिट्ठामोर के नजदीक से SSB जवानों ने 10 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बेला थाना क्षेत्र के मनपौर गांव निवासी रमन मंडल के रूप में हुई है। वह नेपाल से भारत में अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर रहा था। SSB ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। भिट्ठामोर कंपनी इंचार्ज सुमित कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल धीरज कुमार और अन्य जवानों ने यह कार्रवाई की। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसबी ने आरोपी को जब्त गांजा और बाइक के साथ भिट्ठा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को सौंप दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *