बिहार के पीरपैंती स्थित अम्मापाली हॉल्ट पर बुधवार को एक यात्री की ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। साहिबगंज-जमालपुर अप बर्धमान पैसेंजर ट्रेन (53415) से उतरने के दौरान 45 वर्षीय अशोक दास का पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका एक पैर कट गया और दूसरा पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों ने तुरंत ट्रेन रुकवाई, लेकिन तब तक अशोक दास की मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई। उनकी बेटी रुचि कुमारी ने शव की पहचान की। अशोक दास के परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। पीरपैंती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रात करीब 8 बजे अस्पताल भेजा गया। आरपीएफ पदाधिकारी राजेश कुमार मुर्मू और मनीष कुमार के साथ जीआरपी टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों विभागों ने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
पीरपैंती में ट्रेन से गिरकर मौत:उतरते समय फिसला पैर, एक पैर कटा; मौके पर ही मौत
