पितृपक्ष मेले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। विष्णुपद थाना पुलिस ने श्रद्धालुओं के सामान चोरी करते हुए झारखंड के दो युवकों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान धनबाद के मीरापुर सोन नगर दामोदरपुर निवासी सोनू रामानी और साहेबगंज के तिल पहाड़ निवासी चंदन महतो के रूप में हुई है। विष्णुपद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं द्वारा चोर-चोर की आवाज सुनकर महिला पुलिसकर्मी ने कुछ युवकों को भागते देखा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के बैग से चोरी किया गया पीतल का लोटा और पूजा की थाली बरामद की गई। अन्य बदमाशों को भी तलाश रही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक गिरोह बनाकर मंदिर और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी करते हैं। रबर डैम के पास भीड़ का फायदा उठाकर पूजा करने आई महिलाओं का सामान चुराते समय वे पकड़े गए। विष्णुपद थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं का सामान चोरी:गयाजी में दो चोर गिरफ्तार, पीतल का लोटा और पूजा की थाली बरामद
