पाकुड़ में गणेश पूजा की धूम:30 अगस्त तक चलेगा गणपति महोत्सव, कलश यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

पाकुड़ में गणेश पूजा की धूम:30 अगस्त तक चलेगा गणपति महोत्सव, कलश यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
Share Now

पाकुड़ जिले में गणेश पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रेलवे मैदान स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति 27वां पूजा समारोह मना रही है। यह महोत्सव 30 अगस्त तक चलेगा। पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वहीं शहर समेत प्रखंड मुख्यालयों के बाजारों में खासी चहल-पहल रही। वहीं, रेलवे मैदान में आयोजित गणेश पूजा के आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से रेलवे मैदान में गणेश पूजा का आयोजन होता रहा है। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए कलाकार विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, डांडिया और मटका फोड़ प्रतियोगिता शामिल हैं। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। सदर प्रखंड के शहरकोल में कलश यात्रा निकाली गई। हिरणपुर में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है। हिरणपुर प्रखंड के धवाडांगा में भी पूजा का आयोजन किया जा रहा है। हिरणपुर में गणेश पूजा को लेकर महिलाएं और कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल भक्तों के द्वारा जमकर जयकारा लगाया गया। पूजा स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। रेलवे मैदान, पूजा स्थल और स्टेशन रोड को भगवा झंडों से सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे हैं। कई घरों में भी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां लोग भक्तिभाव से पूजा कर रहे हैं। आज सुबह गणपति प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि और आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *