पलामू जिले में बुधवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना नावाबाजार थानाक्षेत्र के तुकबेरा पंचायत के सरौना गांव में हुई। मृतका की पहचान उपेंद्र ठाकुर की 30 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि शाम को बारिश के दौरान मालती देवी अपने घर के सामने चापाकल के पास बंधे गाय के बच्चे को घर के अंदर लाने निकली थीं। इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नावाबाजार थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। पलामू जिले में पिछले दो दिनों से मानसून सक्रिय है, जिसके कारण रुक-रुक कर बारिश और बादलों की गर्जना हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार, वज्रपात से हुई मौत पर मुआवजे का प्रावधान है, जिसके लिए शव का पोस्टमॉर्टम अनिवार्य है।
पलामू में वज्रपात से महिला की मौत:घर के बाहर गाय के बच्चे को लाते समय हुआ हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम
