जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में रविवार सुबह एक चोरी की वारदात असफल हो गई। एलबीएसएम कॉलेज के पास सुबह करीब 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक दुकान में संदिग्ध हलचल देखी। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो चोरों में से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरा युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परसुडीह थाना पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। धराए चोर से पुलिस कर रही पूछताछ गिरफ्तार युवक की पहचान बागबेड़ा रामटेकरी निवासी संजय कुमार साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। वहीं, फरार आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से नियमित रूप से रात में गश्त करने की मांग की है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
परसुडीह में चोरी का प्रयास असफल:मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक को पकड़ा, दूसरा फरार; पुलिस कर रही पूछताछ
