परबत्ता में शिव मंदिर परिसर में गायत्री साधकों की बैठक:19 साल से अधूरा है मंदिर, अब होगा 108 कुंडीय महायज्ञ

परबत्ता में शिव मंदिर परिसर में गायत्री साधकों की बैठक:19 साल से अधूरा है मंदिर, अब होगा 108 कुंडीय महायज्ञ
Share Now

खगड़िया के परबत्ता बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को गायत्री साधकों की बैठक हुई। साधक रामबालक राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार और ज्ञानचंद भगत समेत कई साधक मौजूद रहे। वर्ष 2006 में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के हरि प्रसाद सोनी और अम्बष्टक जी महाराज ने प्रज्ञापीठ का निर्माण शुरू किया था। यह कार्य 19 वर्षों से अधूरा पड़ा है। बैठक में तय किया गया कि अब मंदिर का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। प्रखंड युवा अध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल चंद्र मंडल और युवा प्रवक्ता श्रवण आकाश ने मंदिर के महत्व को बताया। उनका कहना है कि यह स्थानीय साधकों के लिए आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र बनेगा। साथ ही प्रखंडवासियों के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख स्थल होगा। मंदिर से लोगों को मानसिक शांति मिलेगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। बैठक में चंद्रशेखर, बबलू चौधरी, अविनाश कुमार सहित कई साधक और ग्रामीण शामिल हुए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *