पत्नी को लाने गए पति की ससुराल में पिटाई:किशनगंज में कमरे में बंद कर लाठी-डंडे बरसाए, अस्पताल में भर्ती

पत्नी को लाने गए पति की ससुराल में पिटाई:किशनगंज में कमरे में बंद कर लाठी-डंडे बरसाए, अस्पताल में भर्ती
Share Now

किशनगंज में एक पति को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना चकला बेलवा में हुई। पीड़ित पति खगड़ा करबला निवासी मो. शमशाद है, जो पंचायत के फैसले के अनुसार अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा था। ससुराल वालों ने शमशाद को एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पिटाई की। किसी तरह वह उनके चंगुल से निकलकर सदर अस्पताल पहुंचा। वहां उसका इलाज चल रहा है। ससुराल वालों ने बनाया बंधक, फिर पीटा पीड़ित पति शमशाद ने बताया कि, उसकी शादी नौ माह पहले चकला बेलवा निवासी रौशन आरा से हुई थी। ईद से कुछ दिन पहले पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई। पंचायत में शनिवार को पत्नी को विदा करने का फैसला लिया गया। पंचायत के निर्णय के अनुसार, शमशाद अपनी पत्नी को लाने ससुराल पहुंचा। वहां ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। शमशाद के अनुसार, उसे कमरे में बंद कर लाठियों और डंडों से पीटा गया। घायल पति का बयान दर्ज, इलाज जारी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने घायल शमशाद का बयान दर्ज किया और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि शमशाद के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। उसकी हालत स्थिर है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग ससुराल वालों के इस व्यवहार से आक्रोशित हैं। वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *