सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने के मामले में बेतिया साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता महिला ने साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उनके पति ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और 22 मई 2025 को बेतिया साइबर थाना कांड संख्या 20/25 दर्ज किया गया। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में 27 अगस्त 2025 को मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जो बरवत सेना, वार्ड संख्या 39, थाना बेतिया मुफस्सिल का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया, जिसमें वीडियो से जुड़े सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके और दोषी को कड़ी सजा मिल सके। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज करने के लिए तत्काल 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर या अपने नजदीकी थाने अथवा बेतिया साइबर थाना में शिकायत दर्ज करा सकता है।
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप:बेतिया में पति गिरफ्तार, मोबाइल से मिले सबूत
