पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या:कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास बनाया निशाना, राघोपुर इलाके से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी

पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या:कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास बनाया निशाना, राघोपुर इलाके से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी
Share Now

पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास अपराधियों ने बुधवार रात राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घायल अवस्था में राजद नेता को इलाज के लिए PMCH एडमिट कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान आला राय के रूप में हुई है। राघोपुर इलाके से इस बार वो चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे थे। इसी वजह से वे लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। कॉलेज ऑफ कॉमर्स से सटे गली में स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि राजकुमार उर्फ आला राय को गोली मारी गई है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। आला राय राघोपुर के रहने वाले थे और पॉलिटिकल तौर पर भी एक्टिव थे। मौके से 6 गोली बरामद घटनास्थल से 6 गोली बरामद की गई है। फुटेज में 2 अपराधी दिख रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या अधिक भी हो सकती है। इसके अलावा यह जमीन के कारोबार से भी जुड़े थे। हर ऐंगल से पुलिस जांच में जुटी है। FSL की टीम को बुलाया गया है। राघोपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 से राजकुमार राय उर्फ आला राय वर्ष 2021 में चुनाव भी लड़े थे। हालांकि शिकस्त खानी पड़ी थी। कोरोना काल में भी अपने इलाके में एक्टिव थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *