पटना में कांग्रेस कार्यालय पर पथराव का विरोध:मोतिहारी में गांधी चौक पर पीएम के खिलाफ नारेबाजी, मुद्दों से ध्यान भटकाने के आरोप

पटना में कांग्रेस कार्यालय पर पथराव का विरोध:मोतिहारी में गांधी चौक पर पीएम के खिलाफ नारेबाजी, मुद्दों से ध्यान भटकाने के आरोप
Share Now

मोतिहारी में जिला कांग्रेस कमिटी ने शनिवार को गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। कांग्रेसियों ने पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा नेताओं के साथ झड़प का विरोध जताया। आरएसएस लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा – राय कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष राय ने कहा कि, भाजपा और आरएसएस लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर पथराव लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों-मजदूरों की बदहाली से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा हिंसक राजनीति कर रही है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भाजपा मुर्दाबाद’, ‘तानाशाही खत्म करो’ जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, रामबाबू यादव, मुनमुन जयसवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *