पटना के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड:सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पहुंची टीम, संचालिका गिरफ्तार; 2 नाबालिग का रेस्क्यू

पटना के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड:सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पहुंची टीम, संचालिका गिरफ्तार; 2 नाबालिग का रेस्क्यू
Share Now

पटना के एक स्पा सेंटर में गुरुवार को पुलिस ने रेड की है। ये रेड कोतवाली इलाके के एक स्पा सेंटर में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने यहां पहुंचकर घंटों तलाशी ली। दो नाबालिग का रेस्क्यू, संचालिका गिरफ्तार कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा के अंदर सुकून नाम से ब्यूटी पार्लर है। इसमें अनैतिक तरीके से देह व्यापार के धंधे के बारे में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन की ओर से जानकारी मिली थी। ऑपरेशन नया सवेरा के तहत सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में SDPO लॉ एंड ऑर्डर 1 और SDPO सचिवालय टू की टीम गठित की गई। छापेमारी की गई है। यहां से दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है और पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। पार्लर को किया गया सील पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। FSL की टीम बुलाकर जांच कराई गई है। आपत्तिजनक सामान को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा पार्लर को सील भी कर दिया गया है। पुलिस ने संचालिका का मोबाइल जब्त किया है। जिसमें देह व्यापार से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। कार्यपाल दंडाधिकारी की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। नाबालिग लड़कियों से पूछताछ हो रही है। 2000 से 3500 तक लेते हैं चार्ज स्पा सेंटर में रोज नए नए युवक और युवतियां पहुंच रहे थे। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है। पटना के स्पा सेंटरों में दाढ़ी बनाने से लेकर मसाज करने तक के चार्ज अलग-अलग है। 2000 से 3500 स्पा सेंटर में चार्ज किए जाते हैं। अधिकतर स्पा सेंटरों में लड़कियां काम कर रही हैं। छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी SDPO लॉ एंड ऑर्डर 1 कृष्ण मुरारी प्रसाद, सचिवालय SDPO साकेत कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार, SI खुशबू कुमारी, धर्मेंद्र कुशवाहा, ASI अरविंद कुमार निराला, संजीव कुमार, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देशक वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन के अक्षय पांडेय शामिल थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *