केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) की दूसरी किस्त जारी की है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब को 240 करोड़ रुपए और हिमाचल प्रदेश को 198 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह राशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी देने के लिए जारी की गई है। केंद्र ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को निर्देश दिए हैं कि यह धनराशि तुरंत संबंधित राज्यों की सरकारों के खातों में जमा कराई जाए, ताकि समय पर इसका उपयोग किया जा सके। दोनों राज्यों में बाढ़ से प्रभावित हुआ जीवन
मंत्रालय के अनुसार, यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए। पंजाब और हिमाचल दोनों राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर राज्यों को अतिरिक्त मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। पंजाब में करीब 4 लाख एकड़ जमीन बाढ़ की चपेट में आने से बर्बाद हो गई। वहीं, कुछ गांव ऐसे भी हैं जो कि पंजाब के पूरी तरह से कट चुके हैं, जहां तक जाने का रास्ता भी सिर्फ नांव है।
पंजाब-हिमाचल को SDRF की दूसरी किस्त:पंजाब को 240 करोड़, हिमाचल को 198 करोड़; केंद्र ने RBI को फंड ट्रांसफर के निर्देश दिए
