पंजाब में अवैध संबंध से परेशान युवक ने किया सुसाइड:हरियाणा की पत्नी के अफेयर का किया विरोध, प्रेमी-चाचा से पिटवाया; 5 हिरासत में

पंजाब में अवैध संबंध से परेशान युवक ने किया सुसाइड:हरियाणा की पत्नी के अफेयर का किया विरोध, प्रेमी-चाचा से पिटवाया; 5 हिरासत में
Share Now

पंजाब के फाजिल्का में युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने घर पर कमरे में पंखे से फंदा लगाया। युवक अपनी पत्नी के अवैध संबंधों और ससुरालियों की मारपीट से डिप्रेशन में था। उसकी शादी करीब 3 साल पहले हरियाणा के मंडी डबवाली (सिरसा) की युवती से हुई थी। मृतक की पहचान धीरा सिंह (28) निवासी कोठी फैज (अबोहर) के रूप में हुई है। पुलिस ने पत्नी समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। धीरा सिंह खेती के साथ एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करके घर चलाता था। वह 5 बहनों का इकलौता भाई था। सिलसिलेवार पढ़िए मामले में क्या-क्या हुआ परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, पंखे पर लटका मिला
18 सितंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे धीरा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और जब जीजा गुरप्रीत सिंह ने काफी देर तक दरवाजा न खुलते देखा तो शोर मचाया। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो धीरा कमरे में पंखे से लटका दिखाई दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अबोहर सिविल अस्पताल भेज दिया। दोपहर 1 बजे के आसपास धीरा को आखिरी बार मोहल्ले के लोगों ने घर के बाहर देखा था। इसके कुछ ही देर बाद वह कमरे में गया और यह कदम उठा लिया। फोन पर प्रेमी से बात करती थी पत्नी
धीरा की बहन मनप्रीत कौर ने बताया कि उसकी भाभी सिमरन कौर की फोन पर अक्सर बातचीत मौजगढ़ निवासी 26 वर्षीय ताजविंदर सिंह से होती थी। धीरा जब इसका विरोध करता तो घर में झगड़ा बढ़ जाता। करीब एक महीने पहले सिमरन कौर घर छोड़कर अपने चाचा परमजीत सिंह के यहां गोनियाना चौक, श्री मुक्तसर साहिब रहने चली गई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
धीरा उसे वापस लाने गया तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इस अपमान और पत्नी के रवैये से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रेमी ताजविंदर की तलाश जारी
पुलिस ने मनप्रीत कौर के बयानों पर मृतक की पत्नी सिमरन कौर, सास, ससुर, चाचा परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं कथित प्रेमी ताजविंदर सिंह की तलाश की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *