पंजाब के सभी 23 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। नदियां अभी भी उफान पर हैं। लुधियाना में खतरा अब भी बना हुआ है। जबकि, अन्य जिलों में सरकार, प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से टूटे व क्षतिग्रस्त बांधों को भरने का काम तेज किया गया है। बिहार में मानसून के एक बार फिर एक्टिव है। मंगलवार को 6 जिलों में तेज बारिश हुई। पटना में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वहीं, खगड़िया में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसके पति की हालत गंभीर है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के आनी में लैंडस्लाइड से टूटे घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून से 370 लोगों की जान ले ली है। गुजरात के बनासकांठा समेत 3 जिले में पिछले दो दिनों में 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे वाव-थराद और सुईगाम तालुका में बाढ़ आ गई है। तीनों तालुकाओं के दर्जनों गांवों में 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया। उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ और हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। हरियाणा में मंगलवार को हिसार के कई इलाकों और चरखीदादरी में तेज बारिश हुई। वहीं 6 जिलों हल्की बारिश हुई। लद्दाख के सियाचिन बेस कैम्प में हिमस्खलन के बाद तीन जवान शहीद हो गए। देशभर में बारिश और तबाही की फोटोज राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझिए… देश के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
पंजाब के 23 और गुजरात के 3 जिलों में बाढ़:बिहार में बिजली गिरने से महिला की मौत; कुल्लू में लैंडस्लाइड, 5 की जान गई
