पंजाब के होटल से 38 युवक-युवतियां गिरफ्तार:₹10 लाख कैश पकड़ा, फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, हरियाणा समेत 9 राज्यों में मिला नेटवर्क

पंजाब के होटल से 38 युवक-युवतियां गिरफ्तार:₹10 लाख कैश पकड़ा, फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, हरियाणा समेत 9 राज्यों में मिला नेटवर्क
Share Now

पंजाब के कपूरथला में साइबर क्राइम टीम और फगवाड़ा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने होटल के पार्टी हॉल से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 38 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 32 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, झारखंड, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, पश्चिम बंगाल और पंजाब शामिल हैं। यह गैंग बैंक या टेक कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करता था। फिर स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए मोबाइल या कंप्यूटर हैक कर लेता था। इसके बाद लोगों की बैंक डिटेल्स और पासवर्ड लेकर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने मौके से 40 लैपटॉप, 67 मोबाइल फोन और 10 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी से जुड़ी 2 तस्वीरें.. अब जानिए कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस… IT एक्ट की धाराओं में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
यह केस कपूरथला साइबर क्राइम थाने दर्ज किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धाराओं 66C और 66D के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 111, 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए कितने लोगों से ठगी की गई और ठगी का पैसा किन-किन खातों में ट्रांसफर हुआ। ————- ये खबरें भी पढ़ें… फाजिल्का में अवैध संबंध से परेशान युवक ने किया सुसाइड, हरियाणा की पत्नी के अफेयर का किया विरोध, प्रेमी-चाचा से पिटवाया पंजाब के फाजिल्का में युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने घर पर कमरे में पंखे से फंदा लगाया। युवक अपनी पत्नी के अवैध संबंधों और ससुरालियों की मारपीट से डिप्रेशन में था। उसकी शादी करीब 3 साल पहले हरियाणा के मंडी डबवाली (सिरसा) की युवती से हुई थी। पूरी खबर पढ़ें… कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन, ट्रूडो के भारत पर आरोप के 2 साल पूरे होने पर घेराव कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 18 सिंतबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। आयोजकों का आरोप है कि भारत सरकार कनाडा में खालिस्तान समर्थक सिखों को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *