सीतामढ़ी में RJD के संभावित प्रत्याशी अवनीश सिंह चौहान ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की आगामी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की। डुमरा प्रखंड के सिमरा नारायणपुर स्थित पीताम्बर फाउंडेशन कार्यालय में आयोजित इस वार्ता में उन्होंने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को डुमरा के सिमरा चौक और 28 अगस्त को सुप्पी के ससौला चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा वोट के अधिकार के साथ युवाओं को रोजगार और किसानों को उचित मूल्य दिलाने का संकल्प लेकर निकली है। ‘नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे’ बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं। किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं अपर्याप्त हैं। शिवहर विधानसभा से हजारों समर्थक सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं। रुन्नीसैदपुर से सीतामढ़ी तक हर चौराहे पर स्वागत की तैयारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में अंकित सिंह, आदर्श कुमार, आकाश सिंह, रत्नेश उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे’:सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर RJD नेता ने दी जानकारी, NDA सरकार पर निशाना
