नेता प्रतिपक्ष ने जिपं अध्यक्षाें व ब्लाॅक प्रमुखाें के चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की

Share Now

कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके तहत 14 अगस्त को मतदान और मतगणना होनी है। इस चरण में मतदाताओं की संख्या काफी कम होती है। इसलिए जीत और हार का अंतर बेहद कम होता है। कभी-कभी उम्मीदवारों को बराबर मत भी मिलते हैं। इसलिए मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाय तो परिणामों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *