नेतरहाट की तर्ज पर तीन और विद्यालय खोले जाएंगे:सीएम बोले- नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियों का भी दाखिला होगा

नेतरहाट की तर्ज पर तीन और विद्यालय खोले जाएंगे:सीएम बोले- नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियों का भी दाखिला होगा
Share Now

नेतरहाट आवासीय विद्यालय अब को-एजुकेशन होगा। यहां लड़कियां भी नामांकन करा सकेंगी। नेतरहाट की तर्ज पर राज्य में तीन और स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यह घोषणा की। वे प्रोजेक्ट भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण और विभिन्न बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। सरकार की कोशिश है कि शिक्षा व्यवस्था को समग्र रूप से उत्कृष्ट बनाया जाए, ताकि स्कूलों को संसाधनयुक्त बनाने के साथ विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिल सके। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों को निजी स्कूलों की तरह शिक्षा दी जा रही है। -शेष पेज 13 पर इन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र: मुख्यमंत्री ने समारोह में 33 नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, गणित-विज्ञान के 909 सहायक आचार्यों और 33 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। समारोह में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद महुआ माजी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और राज्यपरियोजना निदेशक शशि रंजन मौजूद थे। इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपर्स को 3 लाख नकद के साथ लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए गए। जैक के टॉपर्स को स्कूटी भी दी गई। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं-12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप व प्रमाण पत्र दिए गए।। 10वीं बोर्ड में 100% रिजल्ट देने वाले स्कूल भी सम्मानित हुए। राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थी और विद्यालय प्रमाणीकरण योजना में स्वर्ण श्रेणी में सफल विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *