नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियां भी करेंगी पढ़ाई:CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, टॉपर्स को दिए लैपटॉप, मोबाइल और स्कूटी

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियां भी करेंगी पढ़ाई:CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, टॉपर्स को दिए लैपटॉप, मोबाइल और स्कूटी
Share Now

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज घोषणा करते हुए कहा कि अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय में लड़कियां भी पढ़ाई करेंगी। अब तक नेतरहाट केवल लड़कों के लिए आवासीय विद्यालय हुआ करता था। उन्होंने इस बात की घोषणा आज नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में की। मंत्रालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने जैक के मैट्रिक और इंटर 2025 परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में उन्होंने टॉपर्स को लैपटॉप, मोबाइल, सुजुकी की 125 सीसी स्कूटी और तीन लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। जैक बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं को भी इस मौके पर सम्मान मिला। इसके साथ ही राज्य सरकार की आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। नव नियुक्त शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (पीजीटी), सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। नियुक्तियों के माध्यम से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। नेतरहाट विद्यालय में लड़कियों की होगी पढ़ाई की शुरुआत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब केवल लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी पढ़ाई कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य की बेटियों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बराबरी और अवसरों के विस्तार की पक्षधर है। विदेशी विवि में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दे रही सरकार सीएम ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे सफलता की ओर एक कदम बढ़ाते हैं तो सरकार उनके साथ दस कदम चलने को तैयार है। सीएम ने कहा कि बच्चों को आर्थिक मदद के साथ ही समय की जरूरत के हिसाब से लैपटॉप और मोबाइल दिया जा रहा है, ताकि वे तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *