नित्यानंद राय बोले, रोहंगिया-बांगलादेशी के वोट काटे जा रहे:पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, तैयारियों की समीक्षा

नित्यानंद राय बोले, रोहंगिया-बांगलादेशी के वोट काटे जा रहे:पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, तैयारियों की समीक्षा
Share Now

गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित बोधगया दौरे को लेकर रविवार को गया सर्किट हाउस में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संगठन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जिले के 4 विधानसभा का दौरा किया और आम आवाम से बातचीत की और 22 अगस्त को प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए सभा में आने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जमकर विपक्ष पर हमला बोला। नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार का नाम लालू-राबड़ी शासन में अपहरण और पलायन के कारण बदनाम हुआ था। 15 साल पहले यहां अपहरण उद्योग चलता था, जिसे लालू यादव ने ही पनपाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था, मंत्री आवास तक अपराधियों का अड्डा बन चुका था। सड़क, बिजली, अस्पताल सब बदहाल थे। शिक्षा और कानून व्यवस्था चौपट थी। उन्होंने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को भी निशाने पर लिया। बोले राहुल कह रहे हैं चोर को भगाओ, बिहार बचाओ। बिहार ने 2005 में ही चोर को भगा दिया था। अब वही चोर और मौसेरा भाई बन गए हैं। चारा, अलकतरा, दूध और वर्दी हर जगह घोटाले हुए। एक परिवार ने अपनी संपत्ति के लिए बिहार को बदनाम कर दिया। आज सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया राय ने कांग्रेस-राजद गठजोड़ को अवसरवादी करार दिया। कहा कि 1977 में लालू यादव जेपी आंदोलन में कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ थे। आज सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया। कांग्रेस और राजद ने घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में घुसाकर तुष्टिकरण की राजनीति की। रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को मतदाता बनाकर बिहार के युवाओं का हक छीना गया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए SIR प्रक्रिया चला रही है। वोट चोरी का आरोप लगाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार को घोटाले और अपराध में डुबोया। जनता उन्हें पहले ही उखाड़ फेंक चुकी है, अब उनकी कोई जगह नहीं है।” कांग्रेस ने ही बाबा साहेब अंबेडकर को हराने के लिए वोट चोरी कराई थी। वही आज संविधान बचाने की दुहाई दे रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग अब संविधान रक्षक बनने का ढोंग कर रहे हैं। राय ने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए सवाल किया कि अगर ये गठबंधन जनता के लिए है तो फिर रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में क्यों बनाए रखना चाहते हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *