साहिबगंज में मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बालक की नहर में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चित्कार मच गया और आसपास मातमी सन्नाटा पसर गया। करमा की खुशी मातम में बदल गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट भोगनाडीह मुख्य मार्ग लारा घुटू गांव के निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार दुर्गा तूरी का पोता 8 वर्षीय ऋतिक तुरी करमा विसर्जन करने के लिए पास के नहर में गया हुआ था। तभी नहाने के दौरान नहर के गहरे पानी में चल गया और तेज धार में वह बहने से डूब गया। इससे मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तुरंत उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया और रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नहर में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत:साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान हुई घटना, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
