बिहार के नवादा में इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई घटना का विरोध जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने बंद का आह्वान किया। गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक का बंद रहा। इस दौरान नवादा के बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि यह टिप्पणी न सिर्फ प्रधानमंत्री और उनकी माता का अपमान है, बल्कि देश की सभी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए। कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी। प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए।
नवादा में NDA कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन:सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहा बाजार, पुलिस बल रही मौजूद
