नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के सेराज नगर बाजार में चोरों ने दो जेवर दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने एक दुकान का शटर उखाड़कर और दूसरी दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चुराया है। मां विरन ज्वेलर्स और बर्तन दुकान की दीवार काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। गारोबिगहा निवासी दुकानदार सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि वे शाम को दुकान बंद करके चले गए थे। सुबह पास के दुकानदार ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। सोना-चांदी लेकर चोर फरार सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि चोरों ने 10-12 ग्राम सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं। चोरों ने बर्तनों को नहीं छुआ। इसी बाजार में स्थित एक अन्य जेवर दुकान का शटर उखाड़कर भी चोरी की गई है। सूचना मिलते ही हिसुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
नवादा में 2 ज्वेलरी शॉप से सोना-चांदी चोरी:एक में शटर उखाड़ा, दूसरे में सेंधमारी, 10 हजार कैश लेकर फरार
