जामताड़ा जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। देवघर-चितरा मुख्य मार्ग पर स्थित दक्षिणबहाल पुल के पास बना अस्थायी एप्रोच रोड तेज बारिश की वजह बह गई। इसी दौरान उसके ऊपर से गुजर रही एक वैगन आर कार फंस गई। दरअसल, पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था और स्थानीय लोगों ने एक सप्ताह पहले अस्थायी रास्ता तैयार किया था। मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे भारी बारिश से यह रास्ता धंस गया और उसी दौरान कार पानी के तेज बहाव में फंस गई। कार में सवार थे पांच लोग जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार में जामताड़ा डीटीओ कार्यालय के चालक मिथुन कुमार और आउटसोर्सिंग कर्मी वेद प्रकाश समेत कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के दौरान चार लोग किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लेकिन, वेद प्रकाश अब तक लापता हैं। सुबह ग्रामीणों ने निकाली कार हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। बुधवार सुबह ट्रैक्टर और ग्रामीणों की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं, लापता युवक की तलाश के लिए प्रशासन ने देवघर से NDRF की टीम को बुलाया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। प्रशासन पर भड़के ग्रामीण ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दक्षिणबहाल पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त था, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरी में लोगों को इसी अस्थायी रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा था। भारी बारिश में सड़क धंसने का खतरा पहले से था, बावजूद इसके प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। राहत-बचाव कार्य जारी इधर, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि लापता युवक की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। NDRF की टीम के आने के बाद राहत और बचाव अभियान और तेज हो जाएगा। हादसे से पूरे इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है।
नदी के ऊपर बना अस्थायी पूल तेज बारिश में बहा:सड़क के ऊपर गुजर रही कार बही, 4 लोग बचे, एक लापता; NDRF कर रही तलाश
