नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की लूट ​​​​​​​:मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी कारोबारी के घर से 15 मिनट में ले गए नगद-ज्वेलरी, स्कॉर्पियो से फरार

नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की लूट ​​​​​​​:मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी कारोबारी के घर से 15 मिनट में ले गए नगद-ज्वेलरी, स्कॉर्पियो से फरार
Share Now

मुजफ्फरपुर में बुधवार की सुबह अपराधियों ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घर में लूटपाट कर ली। ज्वेलरी कारोबारी गौड़ी साह के घर में करीब 7 लोग घुसे थे। पहले तो घर वालों को शक हुआ कि ये लोग नकली ऑफिसर है। पर अपराधियों ने झूठी कागजी कार्रवाई कर उन्हें अपने झांसे में ले लिया। घर वालों को पहले बंधक बनाया और 15 मिनट में लाखों रुपए के गहने और नगद लेकर चले गए। लूट के बाद घर के बाहर खड़े होकर आसपास के लोगों से बात कर रहे थे। किसी प्रकार की हड़बड़ी नहीं दिखाई। आसपास के लोगों से कहा कि हमलोग गौड़ी के रिश्तेदार हैं। कुछ देर बाद स्कॉर्पियो से सभी फरार हो गए। घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र की है। सुबह 10 बजे सफेद कपड़े में पहुंचे थे
सुबह करीब 10 बजे गौड़ी साह के घर सफेद कपड़ों में कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए कहा कि छापेमारी करनी है।
इसके बाद अपराधियों ने घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और अलमारी-पेटियों की तलाशी शुरू की। इस बीच गौड़ी साह का बेटा छत से कूदकर सीधे थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। सूचना पाकर बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने की लूट हुई है। ज्वेलरी व्यवसायी गौड़ी साह ने बताया कि लूटे गए आभूषण और कैश का आकलन कर पुलिस को लिखित आवेदन देंगे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों के मूवमेंट को ट्रैक करने में लगी है। बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। जिन लोगों ने अपराधियों को देखा है, उनसे पूछताछ की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *