सदर थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई। इस घटना में दोनों संगठनों के कुल 6 छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी के छात्र कॉलेज में अश्लील गानों के विरोध में प्राचार्य डॉ. कमल किशोर को आवेदन देने पहुंचे थे। इसी दौरान पहले से परिसर में मौजूद AISA के छात्रों से उनकी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई और स्थिति बिगड़ गई। दोनों पक्षों के छात्र हुए घायल झड़प में AISA के जिला अध्यक्ष रितेश मिश्रा, छात्र नेता रवि चौधरी और छात्रा पल्लवी कुमारी घायल हो गए। वहीं एबीवीपी की ओर से ऋषि लाल और विशाल ओझा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है लेकिन निगरानी में रखा गया है। इधर, प्राचार्य डॉ. कमल किशोर ने बताया कि यह विवाद नया नहीं है। 8 अगस्त से ही दोनों गुटों के बीच तनातनी चल रही थी। मंगलवार को शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी। बुधवार को एबीवीपी के छात्र जब आवेदन देने पहुंचे तो यह झगड़े का कारण बन गया। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना कॉलेज प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्राचार्य के अनुसार, एबीवीपी के छात्र जबरन कॉलेज परिसर में घुस आए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। वहीं, AISA का आरोप है कि एबीवीपी बार-बार जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है। धनबाद पुलिस ने कॉलेज से लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धनबाद लॉ कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच झड़प:6 छात्र मारपीट में हुए घायल, दो गंभीर, पुराने विवाद को लेकर मारपीट
