धनबाद शहर के वासेपुर में शाहबाज अंसारी के घर पर मंगलवार को NIA और ATS की टीम ने जारी की। टीम बैंक मोड़ थाना पुलिस के साथ मिलकर जब्बार मस्जिद के पास स्थित शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस को घर के बाहर तैनात किया गया है, जबकि एनआईए और एटीएस की टीम घर के अंदर जांच में जुटी हुई है। छापेमारी की वजह सूत्रों के अनुसार, शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में कैश भी मिला है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कैश की गिनती के लिए अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन लेकर घर के अंदर गए हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि लखनऊ पुलिस की टीम भी जांच में शामिल है। यह रेड सुबह से जारी है। सूत्र बताते हैं कि यह मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है। पहले भी हो चुकी है यहां छापेमारी इधर, अब तक आधिकारिक तौर पर कार्रवाई के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताते चलें कि वासेपुर में कुछ दिनों पहले भी झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की थी।
धनबाद में NIA-ATS की बड़ी कार्रवाई:वासेपुर में शाहबाज अंसारी के घर छापेमारी, कैश मशीन मंगवाई गई
