धनबाद में 100 फीट ऊंचा साइलो प्लांट ढहा:BCCL न्यू मधुबन वाशरी में हुआ हादसा, 1 कर्मचारी मलबे में फंसा, टला बड़ा हादसा

धनबाद में 100 फीट ऊंचा साइलो प्लांट ढहा:BCCL न्यू मधुबन वाशरी में हुआ हादसा, 1 कर्मचारी मलबे में फंसा, टला बड़ा हादसा
Share Now

धनबाद जिले के बाघमारा स्थित BCCL ब्लॉक-2 क्षेत्र के न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे बड़ा हादसा हो गया। वाशरी में बने करीब 100 फीट ऊंचे साइलो प्लांट का नंबर-1 सेलो अचानक धमाके जैसी आवाज के साथ ढह गया। हादसे के समय अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। हालांकि एक कर्मचारी मलबे में फंस गया। जिसे निकाला गया। साइलो प्लांट के अंदर फंसा कर्मी, निकाला गया स्थानीय गोपाल महतो के अनुसार, राधा इंजीनियरिंग कंपनी का कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार साइलो प्लांट के अंदर फंसा हुआ है। मौके पर मौजूद नरेश महतो ने बताया कि हादसे के समय वे जांच कर रहे थे और गिरने की आहट मिलते ही वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि नंबर-3 सेलो में एक कर्मी फंस गया, जिसे अब निकाल लिया गया है। बीसीसीएल प्रबंधन ने शुरू किया राहत कार्य बीसीसीएल वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक सोहेल इकबाल ने पुष्टि की कि करीब 100 फीट ऊंचा साइलो प्लांट गिरा है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि मलबे में कोई भी कर्मी फंसा नहीं है और जांच जारी है। इस बयान के बाद स्थानीय लोगों और नेताओं ने प्रबंधन के दावों पर सवाल उठाए हैं। ठेकेदार कंपनी पर लापरवाही का आरोप गौरतलब है कि यह वाशरी चेन्नई की राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे है, जो इसका संचालन और रखरखाव करती है। विधायक शत्रुघ्न महतो ने पांच साल पहले बनी इस वाशरी में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने हादसे के लिए ठेकेदार कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि यह वाशरी डेढ़ साल से ही संचालित हो रही थी। स्थानीय लोगों और नेताओं ने उठाए सवाल हादसे की जानकारी मिलते ही बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, ट्रेड यूनियन नेता और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। हादसे में करीब 5 हजार टन वाश कोयला मलबे के साथ नीचे गिर गया। इस घटना ने वाशरी की संरचना, निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *