धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में मटकुरिया निवासी 46 वर्षीय सुधीर कुमार की मौत हो गई। यह घटना संत निरंकारी चौक के पास हुई, जिसमें पांडरपाला निवासी 45 वर्षीय किशोर विश्वकर्मा उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सुधीर कुमार और किशोर विश्वकर्मा दोनों दोस्त थे और बरवाअड्डा के अलग-अलग गैरेज में काम करते थे। गुरुवार को काम खत्म करने के बाद वे अपनी बाइक से धनबाद लौट रहे थे। संत निरंकारी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया टक्कर इतनी भीषण थी कि सुधीर कुमार का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी किशोर विश्वकर्मा उर्फ राजू का दाहिना पैर टूट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से शव और घायल व्यक्ति को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया। चालक और खलासी ट्रक मौके पर छोड़ हुए फरार हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ट्रक का चालक और खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक तथा बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धनबाद में सड़क हादसा, मटकुरिया निवासी युवक की मौत:बरवाअड्डा के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
