धनबाद के पुराना बाजार स्थित सिटी प्लाजा में एक ज्वैलरी शोरूम से चोरी का मामला सामने आया है। एवी ज्वेलर्स में दो युवक ग्राहक बनकर आए। दोनों ने बड़ी ही चतुराई से 90 हजार रुपए का झुमका चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना के समय दुकान संचालक अंकित वर्मा खाना खाने के लिए घर गए थे। दुकान की जिम्मेदारी उनकी मां और छोटे भाई के पास थी। पहले एक युवक दुकान में आया और चांदी की चेन देखने लगा। कुछ देर बाद दूसरा युवक भी आ गया। उसने सोने का झुमका दिखाने को कहा। दोनों युवकों ने मौका देखकर झुमका चुरा लिया अंकित के भाई ने जब झुमका दिखाया, तो दोनों युवकों ने मौका देखकर झुमका चुरा लिया। स्टॉक की गिनती में एक जोड़ा झुमका कम निकला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। दुकान संचालक ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना से पुराना बाजार के कारोबारियों में चिंता का माहौल है।
धनबाद में दो उचक्कों ने झुमका चुराया, Video आया सामने:चांदी की चेन देखने के बहाने की चोरी, स्टॉक की गिनती से हुआ खुलासा
