धनबाद में कोयला कारोबारी के बंद घर में चोरी:90 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के जेवर गायब, रांची गया था परिवार

धनबाद में कोयला कारोबारी के बंद घर में चोरी:90 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के जेवर गायब, रांची गया था परिवार
Share Now

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा कॉलोनी में अपराधियों ने कोयला कारोबारी राजेंद्र सिंह उर्फ जिंदा के बंद आवास को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 90 हजार रुपए नकद और लगभग 40 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब राजेंद्र सिंह पत्नी का इलाज कराने परिजनों के साथ रांची गए थे। देर शाम को घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत बरोरा थाना पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही थानेदार साधन कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घर लौटे तो टूटा मिला ताला कारोबारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जब वह परिवार के साथ लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। घर में प्रवेश करते ही चारों ओर सामान बिखरा पड़ा था। अपराधियों ने घर के चार कमरों में रखे सभी आलमारी और लॉकर तोड़ डाले थे। जांच करने पर पता चला कि नगदी और सोने-चांदी के गहने गायब हैं। वहीं, छानबीन के दौरान चोरों द्वारा छोड़ी गई चांदी की कटोरी, चम्मच और छोटी प्लेट घर की चारदीवारी के अंदर मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी जल्दबाजी में कुछ सामान छोड़कर भागे। पड़ोसियों ने दी थी चोरी की मिली सूचना कारोबारी के पुत्र रमित सिंह ने बताया कि घर का ताला टूटने की सूचना उन्हें पड़ोसियों से मिली। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि नकदी और आभूषण गायब हैं। उन्होंने कहा कि चोरी गए गहनों का सही आकलन घर की महिलाओं के लौटने पर ही हो पाएगा। फिलहाल अनुमान है कि करीब 40 लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं। चोरी की यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने शुरू की जांच सूचना पाकर बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घर का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि चोरी के तरीके से लगता है कि इसमें संगठित गिरोह शामिल है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *