दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम:अशोकधाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पर की पूजा, विपक्ष पर साधा निशाना

दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम:अशोकधाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पर की पूजा, विपक्ष पर साधा निशाना
Share Now

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। उन्होंने सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी के अवसर पर सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान लखीसराय के जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, बीजेपी प्रदेश परिषद सदस्य बिपीन कुमार, पार्टी पदाधिकारी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंदिर में डिप्टी सीएम ने भगवान शिव से राज्य और देश की समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर साधा निशाना पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल आलोचना करने और भ्रम फैलाने में व्यस्त है। जबकि जनता सब कुछ देख और समझ रही है। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विपक्ष के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए है। लेकिन विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है। बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहा केंद्र डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत होती है। आने वाले समय में वही तय करेगी कि किसे सत्ता में रखना है और किसे विपक्ष में। उन्होंने दावा किया कि जनता अब ऐसे नेताओं और पार्टियों को नकारने का मन बना चुकी है। जो विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाय केवल राजनीतिक लाभ के लिए विवाद खड़े करते हैं। सिन्हा ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। अशोकधाम मंदिर जैसे आस्था के केंद्र धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं और पर्यटन तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। डिप्टी सीएम का यह दौरा धार्मिक आस्था और राजनीतिक संदेश—दोनों दृष्टिकोणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *