देवघर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मार हत्या:विकास होटल के पास चाकू से हमला, पिता बोले – किसी से दुश्मनी नहीं थी

देवघर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मार हत्या:विकास होटल के पास चाकू से हमला, पिता बोले – किसी से दुश्मनी नहीं थी
Share Now

देवघर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार सुबह की है। शहर के बाजार समिति के पास स्थित विकास होटल के निकट एक 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हाथी पहाड़ निवासी कौशल जायसवाल के रूप में हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक, अपराधियों ने कौशल पर अचानक हमला किया और कई बार चाकू से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। पिता बोले– सुबह निकला था, किसी से दुश्मनी नहीं थी मृतक के पिता किशन जायसवाल ने बताया कि कौशल सुबह अपने घर से निकला था। कुछ देर बाद जब उन्होंने बेटे को फोन किया तो कौशल ने कहा- पापा, हम आ रहे हैं। इसके कुछ ही समय बाद मोहल्ले की दो महिलाओं ने घर आकर सूचना दी कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है। घबराए पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा है। किशन जायसवाल ने बताया कि कौशल का किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी। वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर छोटा-मोटा बिजनेस करता था। हत्या की वजह अब तक साफ नहीं फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। परिजन और मोहल्ले के लोग हत्या के कारणों को लेकर अनजान हैं। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानेदार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। परिजन हत्या की सच्चाई जानने के लिए पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल इस वारदात के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी इस इलाके में आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं। दिनदहाड़े युवक की सरेआम हत्या ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। लोगों की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *