दुर्गा पूजा को लेकर अररिया में शांति समिति की बैठक:डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, पंडालों में CCTV जरूरी

दुर्गा पूजा को लेकर अररिया में शांति समिति की बैठक:डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, पंडालों में CCTV जरूरी
Share Now

अररिया में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए रविवार शाम नगर थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूजा समितियों के सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। एसडीपीओ ने दिए कड़े निर्देश बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और निष्ठा का पर्व है, इसे बिना किसी व्यवधान के मनाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। एसडीओ ने सुनी समितियों की समस्याएं सदर एसडीओ रवि प्रकाश ने पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी जायज मांगों का समाधान तत्काल करेगा। उन्होंने कहा कि पूजा समितियां समय पर लाइसेंस लें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। यातायात और सुरक्षा पर विशेष योजना बैठक में यातायात नियंत्रण, नो-एंट्री व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक फ्लो सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, नगर उपाध्यक्ष गौतम साह, पार्षद आबिद हुसैन अंसारी, विजय जैन, भारत राजेश पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे। पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना की और कहा कि इससे पर्व का उत्साह दोगुना होगा। अररिया में हर साल लाखों श्रद्धालु दुर्गा पूजा में शामिल होते हैं। पिछले वर्षों में कुछ स्थानों पर छोटे-मोटे विवादों के बाद इस बार प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांति समिति की बैठक से सभी पक्षों में सकारात्मक संदेश गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *